November 22, 2024

संदिग्ध हालत में फंदे पर लटके मिला डोजर आपरेटर

कोरबा 18 नवंबर। एसईसीएल दीपका कालोनी ज्योति नगर में निवासरत डोजर आपरेटर के संदिग्ध हालत में फंदे पर लटके मिलने की सूचना पर दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद उतरवाकर उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका परियोजना में अशोक कुमार श्रीवास उम्र 46 पिता शंकर लाल श्रीवास डोजर आपरेटर के पद पर इन दिनों कार्यरत था। रोजाना की तरह वह कम ही देर रात को बाहर अपने दोस्तों के साथ पार्टी बनाकर नशे के हालत में घर लौटा। परिजनों के अनुसार 10 बजे रात्रि को वह खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया, लेकिन न मालूम क्या सूझा कि 10 मिनट के बाद ही पुनःघर से निकल गया और काफी देर रात को घर लौटा। घर आने पर पुनः वह अपने कमरे में सोने की बात पत्नी को बताते हुए चला गया।
बताया जाता है कि ढाई बजे रात को अशोक श्रीवास की पत्नी ने उसके कमरे में जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा किसी तरह से अटका हुआ है तथा वह बिस्तर पर नहीं दिखा, जिसके कारण उसकी पत्नी ने दरवाजे को झटका देकर खोल दिया। दरवाजा खुलते ही उसकी पत्नी ने देखा कि कमरे में लगे हुक में चुनरी का फंदा बनाकर उसमे लटका हुआ है। इस बात की सूचना तत्काल उसके पुत्र पुष्पेन्द्र श्रीवास ने पुलिस को दी। दीपका पुलिस ने मर्ग क्रमांक 69/21 कायम कर आज सुबह मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए समीपस्थ चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word