December 23, 2024

ओवरमैन सतीश कुमार की सुपुत्री के इलाज में एसईसीएल करेगा 16 करोड़ रुपए खर्च

कोरबा 18 नवंबर। एसईसीएल के दीपका क्षेत्र में कार्यरत ओवरमैन श्री सतीश कुमार रवि की सुपुत्री सृष्टि रानी ऊम्र लगभग 2 वर्ष, दुर्लभ बीमारी तंतम कपेमेंम स्पाइनल मस्कूलर एट्रोफ़ी टाइप-2 से ग्रसित है। इनका इलाज एम्स दिल्ली में किया जा रहा है।

एम्स के चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के लिए अमेरिका की न्ैथ्क्। द्वारा अनुमोदित एक इंजेक्शन है हालाँकि इसकी दीर्घावधि में सुरक्षा तथा प्रभाव के बारे में पर्याप्त आँकड़े नहीं हैं। इस ड्रग के प्रभाव के अध्ययन से सम्बंधित नतीजे आने शेष हैं। भारत सरकार की क्ळब्प् द्वारा इसके अनुमोदन की प्रतीक्षा है। एम्स की टीम न्ैथ्क्। द्वारा अनुमोदित ड्रग के आधार पर इलाज के लिए तैयार थी यदि वित्तीय सहायता दी जा सके। इस ड्रग को ख़रीदने में लगभग 2.125 मिलियन डॉलर लगभग 16 करोड़ रुपए का व्यय आएगा। एसईसीएल को इस चिकित्सा व्यय को स्वीकृत करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के अनुमोदन की आवश्यकता थी जो दिनांक 16.11.2021 को चेयरमेन कोल इंडिया द्वारा दे दी गई है।

Spread the word