November 21, 2024

प्रकाश पर्व पर बिजली कर्मियों को बोनस और डी ए की सौगात

कोरबा 20 नवंबर। बिना बोनस अनुग्रह राशि दीपावली मनाए बिजली कर्मियों को प्रकाश पर्व के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आखिरकार सौगात प्रदान कर दी। अनुग्रह राशि में इजाफा करते हुए नौ हजार रुपये तथा जुलाई माह से तीन फीसद महंगाई भत्ता दिया जाएगा। लगभग 16 हजार कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा और कंपनी को लगभग 15.3 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

विद्युत कंपनी के संयंत्र वितरण विभाग समेत अन्य स्थल पर कार्यरत कर्मियों को प्रत्येक वर्ष सात हजार रुपये बोनस. अनुग्रह राशि प्रदान की जाती थी, पर इस बार प्रबंधन ने वित्तीय स्थिति देखते हुए अभी तक अनुग्रह राशि पर कोई निर्णय नहीं लिया था। इस पर कर्मचारी समेत श्रमिक संघ प्रतिनिधियों में भी नाराजगी बनी हुई थी। प्रबंधन से चर्चा व आंदोलन के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकला था। विद्युत कर्मचारी संघ फेडेरशन एक के महासचिव आरसी चेट्टी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र लिख कर कर्मचारीहित में निर्णय लेने की मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने मुलाकात का वक्त दिया था। शुक्रवार को फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम बघेल से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याएं रखीं। इस दौरान विद्युत कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद भी उपस्थित रहे। सीएम ने चेयरमैन से चर्चा करने के बाद कर्मचारियों की लंबित मांग पूरी करने की घोषणा की। उन्होंने उच्च कार्यक्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए अनुग्रह राशि में दो हजार की वृद्धि करते हुए इस बार नौ हजार रुपये देने कहा, साथ ही जुलाई माह से तीन फीसद महंगाई भत्ता भी देने कहा। इसके साथ ही कंपनी ने भी सहमति जता दी। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में विद्युत विकास के लिये उठाए गए कदमों के लिए आभार जताया। साथ ही पावर कंपनी में चार हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, साढ़े तीन हजार से अधिक पदोन्नाति के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Spread the word