महिला से खेत समतलीकरण के नाम पर ठगे 2.50 लाख
कोरबा 20 नवंबर। खेत समतलीकरण के लिए जेसीबी मशीन से डेढ़ दिन खेत में काम करने के 9 लाख रुपए ठगों ने मांगे। रुपए नहीं देने पर महिला को डराने धमकाने लगे। घबराई महिला को तीनों ठगों ने अपने साथ बाइक में बैठाकर उसके घर पहुंचे। पासबुक लेकर बैंक से रुपए निकालने के बाद फरार हो गए। खेत समतलीकरण के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए की ठगी करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार चरचा थाना अंतर्गत टीना दफाई में रहने वाली 55 साल की शकुंतला ने बताया कि 16 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे ग्राम केवरा बहरा में रहने वाले विजय पंडो ने फोन कर बताया कि खेत समतल कराने के लिए जेसीबी वाले आए है। 800 रुपए प्रति घंटे में खेत बना देंगे। कुछ देर बाद जेसीबी वाले ने इस 6269899123 से कॉल कर केवरा बहरा में आने के लिए कहा। बीते बुधवार को खेत बनवाने के लिए आने की बात कहकर पीड़ित ने बात टाल दिया, लेकिन उसी दिन जेसीबी वाले ने सुबह दो बार फोन कर खेत में बुलाया तो पीड़ित ने अपने बेटे राहुल के साथ बाइक से खेत जाने के लिए रवाना हुई। केवरा बहरा पहुंचने से पहले विजय पंडो के घर के पास दो लोग मिले। इनके बोलचाल से लगा कि वे पंचाब-हरियाण के रहने वाले है।