December 26, 2024

कृषि कानूनों की वापसी किसानों के संघर्ष की जीतः सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा 20 नवंबर। राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सांसद ज्योत्सना महंत ने जारी बयान में कहा है कि यह उन किसानों के संघर्ष की जीत है जो कभी तेज धूप तो कभी ठंड, बारिश में आंदोलन में डटे रहे और अपनी मांग को लेकर हर परिस्थिति में डटे रहे। अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा शासित केन्द्र सरकार की कथनी व करनी में अंतर है।

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केन्द्र ने पेट्रोल व डीजल के दाम में मामूली कमी थी। जबकि महंगाई के बोझ तले दबी जनता को राहत देने ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे। केन्द्र की अकर्मण्यता व मुनाफ ाखोरी नीति से महंगाई बढ़ी है। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद रोजमर्रा के सामान की कीमत दोगुनी हो गई है।

Spread the word