December 27, 2024

डीजल सहित बोलेरो छोड़ भागे चोर, दीपका पुलिस ने किया जप्त

कोरबा 24 जुलाई। जिले के दीपका थाना अंतर्गत कोयला खदान से डीजल की चोरी कर भाग रहे डीजल चोर वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गए। दर असल बोलेरो के चक्के गड्ढे में फंसने के कारण डीजल चोर बोलेरो को निकालने का प्रयास में असफल होने के बाद आनन-फानन में डीजल से भरी बोलेरो छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने बोलेरो वाहन से 6 जैरीकेन में भरे लगभग 210 लीटर डीजल को जप्त कर लिया है।
Spread the word