KORBA अपराध छत्तीसगढ़ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का जुर्म दर्ज Markanday Mishra July 25, 2020 कोरबा 25 जुलाई। जिले के बांकीमोंगरा थाना के बांकीमोंगरा पानी टंकी के पास निवासी हरनारायण पटेल पिता कदमलाल पटेल इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालक है। शांतिनगर बांकी निवासी कमल भारद्वाज पिता सुदेश भारद्वाज के द्वारा खुद को लैंको प्लांट में नौकरी करना बताने के साथ ही दुकान में आना-जाना करने से जान-पहचान बढ़ने पर बताया था कि उसने लैंको और एसईसीएल में बहुत लोगों की नौकरी लगवाई है। सितंबर 2011 में कमल ने हरनारायण के भाई रामाधार पटेल के सामने बताया था कि उसके पास एसईसीएल में नौकरी लगाने के लिए एक पट्टा है जिसके आधार पर नौकरी लगवा दूंगा और इसके एवज में 5 लाख रुपए देना होगा। कमल ने जमीन का पट्टा भी दिखाया जिस पर भरोसा कर 3 किश्त में 5 लाख रुपए दे दिया गया। 3 साल तक कमल ने नौकरी लगने का प्रोसेस होना बताया और कभी ढेलवाडीह तो कभी गेवरा तो कभी अनुपपुर में नौकरी लगवाने की बात कहता रहा। 3 साल बाद पैसा वापस मांगने पर बात फैलने का हवाला देकर इस पट्टा से नौकरी नहीं लगने व दूसरा पट्टा जुगाड़ करने का झांसा दिया जो गोदनामा लेकर नौकरी लगाएगा। इसके बाद कमल ने अपना खेत-बार बेचकर पैसा वापस करने की बात कही। इस बीच पता चला कि कमल ने बहुत लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है और 2 साल से घर से फरार था। इस बीच एकाएक मुलाकात होने पर जब हरनारायण ने कमल से अपना पैसा मांगा तो नहीं दूंगा और ज्यादा इधर-उधर करने पर एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। हरनारायण की रिपोर्ट पर बांकीमोंगरा पुलिस ने कमल के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। Spread the word Continue Reading Previous डीजल सहित बोलेरो छोड़ भागे चोर, दीपका पुलिस ने किया जप्तNext बांकीमोंगरा बांस कटाई का मामला: पी सी सी एफ को भेजी गई फर्जी जांच रिपोर्ट? Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ Celebrating the Multifaceted Men of BALCO on International Men’s Day Admin November 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम से मनाया गया Admin November 23, 2024 Chhattisgarh KORBA Anil Agarwal Foundation Unveils Social Impact Compendium FY 2024: Showcases Vedanta’s Key CSR Contributions to Chhattisgarh’s Development Admin November 23, 2024