December 25, 2024

सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपी पकड़ाए

कोरबा 21 नवम्बर। विशेष अभियान कार्रवाई के दौरान कुसमुण्डा पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिख रहे दो सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके विरूद्ध 4 क जुआ.सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में कुसमुण्डा पुलिस ने कल छापामार कार्रवाई करते हुए मुखबीर से मिली सूचना पर खुलेआम सट््टा-पट्टी लिख रहे मो शमशाद अंसारी उम्र 48 पिता एनुल अंसारी निवासी विकास नगर कुसमुण्डा तथा राजेश साव उम्र 31 पिता रघुनंदन साव निवासी इमलीछापर चौक थाना कुसमुण्डा को पकड़कर उनके पास से सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी 9735 रूपये जब्त कर लिया। ये दोनों पिछले कुछ दिनों से इस मामले में सक्रिय थे। एसपी के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा, दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में उपरोक्त सट्टोरियों को पकडऩे में कुसमुण्डा टीआई लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक गोपाल यादव, आशिष साहू एवं प्रेम सिंह कंवर की उल्लेखनीय भूमिका रही। कुसमुण्डा टीआई श्री राठौर ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर लगातार अंकुश लगाया जाएगा।

Spread the word