December 24, 2024

नपा दीपका ने किया स्वच्छता काम, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित

कोरबा 21 नवम्बर। नगर पालिका दीपका स्वच्छता रैकिंग में थ्री स्टार मिला है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर व इंजीनियर विद्यानंद यादव ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

देश के सभी शहरों में नई दिल्ली से पहुंची टीम ने स्वच्छता को लेकर विभिन्न मापदंडों के तहत सर्वेक्षण किया था। शहरी स्वच्छता का आंकलन करने के बाद परिणाम सामने आये हैं जिसमें दीपका पालिका स्वच्छता रैकिंग में थ्री स्टार हासिल किया है। घरों से कचरा इकट्ठा कर इसका उचित निपटान, खुले में शौचमुत, कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में पालिका क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान में नगर वासियों के योगदान पर आभार जताते हुए यह उपलिध सभी के सहयोग से मिल पाना बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैकिंग के लिए कराए गए सर्वे में तीसरी रैकिंग प्राह्रश्वत करते हुए पूरे प्रदेश में दीपका का गौरव बढ़ा है।

Spread the word