December 23, 2024

76 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ट्रेड यूनियन करेगा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन


कोरबा 22 नवम्बर। कोयला मजदूर सभा एचएमएस गेवरा परियोजना में कंपनी स्तर के 76 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। इसमें स्थानीय स्तर पर 66 सूत्रीय मांग पत्र श्रमिक व उद्योग से संबंधित है। जिनका निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है। यह मांग पत्र कोयला मजदूर सभा की ओर से प्रबंधन को सौंपा था।

जिसका निराकरण नहीं होने पर ट्रेड यूनियन धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। गेवरा परियोजना के सचिव एससी मंसूरी ने बताया कि मांगों में गेवरा क्षेत्र में सलेक्शन होकर आए ऑपरेटरों को अविलंब उपलब्ध कराने, संडे ड्यूटी के नाम पर कर्मचारियों को परेशान न किया जाए, गेवरा आवासीय परिसर मे साफ.सफाई, गेवरा परियोजना में कार्यरत माइनिंग सरदारों को ओव्हरमेन में पदोन्नति, मेडिकल अनफिट, एनसीएच गेवरा में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को एप्रोन देने, परियोजना में कार्यरत चालको को ड्रेस का वितरण करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

Spread the word