December 23, 2024

43 हाथियों का दल पहुंचे जरौंधा जंगल में

कोरबा 22 नवम्बर। पड़ोसी कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र खड़गवा में मौजूद 43 हाथियों का दल वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज की ओर बढ़ रहा है। इन हाथियों को आज सुबह जरौंधा के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया जो पसान व खड़गंवा की सीमा पर स्थित है। हाथियों के पसान रेंज की ओर बढ़ने की संभावना को देखते हुए वन विभाग को सतर्क कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों की निगरानी में जुटने की तैयारी कर रहे हैं। इधर केंदई रेंज में मौजूद 11 हाथी भी पसान रेंज के पनगंवा वृा की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Spread the word