December 23, 2024

कोरबा 22 नवम्बर। मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली युवती बीच रास्ते में ही रहस्यमय ढंग से परिजनों को एवं मामा के परिवार वालों को बिना कुछ बताए लापता हो गई। पाली पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत निवासी 20 वर्षीय युवती अपने मामा के घर गई हुई थी। विगत 10 नवंबर को मामा के घर पहुंचने के बाद 19 नवंबर तक वहां रही। उसी दिन सुबह 8 बजे के लगभग अपने मामा को यह जानकारी दी कि वह अपने गृहग्राम जा रही है। इधर वह जब अपने घर वापस नहीं पहुंची तो इसकी जानकारी उसके पिता ने अपने साले से लिया। जहां से यह जवाब मिला कि वह तो 19 को ही अपने घर जाने के लिए सुबह 8 बजे निकल गई। इस तरह दो दिनों तक उसके गायब होने पर उसके पिता को चिंता सताने लगी। जिसके बाद युवती का पिता एवं मामा दोनों पाली थाना पहुंचे। जिनके द्वारा सूचना दिए जाने पर पाली पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 48/21 कायम कर सरहदी थानों एवं आसपास के जिलों के अलावा कोरबा पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी उसके लापता होने की जानकारी वायरलेस से दे दी है। पाली पुलिस की एक टीम लापता युवती की पतासाजी में लगी हुई है।

Spread the word