December 23, 2024

कोरबा 22 नवम्बर। सर्व धोबी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक जांजी सीपत में आयोजित किया गया। इस बैठक में पूरे प्रदेश के झेरिया, कन्नौजिया, देरसहा, कांवरिया व बुंदेला समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए।

समाज को एकजुट करने के लिए जिला स्तर पर सर्वप्रथम चुनाव कराने को कहा गया है। जिसमें सभी समाज के लोगों को बुलाया जाएगा। जिले में चुनाव होने के बाद प्रदेश स्तर पर चुनाव होगा। यहां पर प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी तैयार की जाएगी। बैठक में 25 जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। कोरबा से संजय बरेठ, जनाराम कर्ष, दुखुराम, मिलापराम सहित अनेकों समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the word