November 22, 2024

कोरबा 22 नवम्बर। शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय पोड़ीलाफा के प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ कश्यप को दो दिवसीय चित्रकूट अधिवेशन में उनके शैक्षणिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। थावे विद्यापीठ ने इस अधिवेशन का आयोजन किया।

उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक सभागार में यह अधिवेशन 20 और 21 नंवबर को संपन्न हुआ। संस्कृत, आध्यात्म और धर्म पर केंद्रित इस आयोजन में कई राज्यों के चुनिंदा शिक्षक आमंत्रित किये गए, जिन्होंने अपनी विशेष दक्षता रेखांकित है और समाज के लिए विशेष काम किया है। विद्यापीठ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ रामभद्राचार्य विद्यापीठ चित्रकूट के कुलाधिपति भी इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ से विश्वनाथ कश्यप का सम्मान यहां पर किया गया। आयोजकों ने यहां पर बताया कि भारत की प्राचीनतम भाषा संस्कृत की उपयोगिता वेद, वेदांग, व्याकरण के साथ-साथ विविध क्षेत्र में साबित हो रही है। साप्टवेयर के मामले में संस्कृत को भी परिणाम-मूलक एक साथ माना गया है। धर्म और संस्कृति की जड़ों को सींचने के लिए जो लोग अपनी पात्रता स्पष्ट कर रहे हैं, समाज की जिम्मेदारी है।

Spread the word