December 23, 2024

एटक क्षेत्रीय कमेटी की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति

कोरबा 23 नवंबर। केंद्रीय समिति के दिशा निर्देश पर सोमवार को एटक कार्यालय कोरबा एरिया में क्षेत्रीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कामरेड दीपेश मिश्रा, धर्मा रावए सुभाष सिंह, नरेंद्र दास, कमर बक्स, राजेश पांडे, राजू श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, रेवत मिश्रा, पुनीराम यादव, प्रमोद धर दीवान, शमी खान, नवीन चौबे, एसके प्रसाद, सुबोध सागर, मृत्युंजय कुमार, उज्जवल बनर्जी, जॉय मुखर्जी, ज्ञान चंद साहू, मनीष सिंह, शादाब अली उपस्थित रहे।

संगठन की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैय्या व अन्य समस्याओं को लेकर आने वाले दिनों में एक निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई मुद्दे हैं, जिनका प्रबंधन की ओर से कोई निराकरण नहीं किया गया है। वहीं कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। इसी कड़ी में एटक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कोरबा एरिया में क्षेत्रीय कमेटी की बैठक लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन आंदोलन की तैयारी कर रहा है।

Spread the word