December 23, 2024

देर रात चैन स्नैचिंग की हुई वारदात

कोरबा 23 नवंबर। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर में पुलिस के अस्थाई चौकी के पीछे चंद कदम दूर बंगाली चाल में निवासरत श्रीमती अनीता बाला 50 वर्ष के साथ यह वारदात हुई है। रात करीब 11 बजे अनिता बाला अपने घर के सामने बर्तन धो रही थीं।

इसी वक्त एक युवक पैदल वहां पहुंचा और अनिता के गले में मौजूद सोने की चैन को झपट कर अपने हाथ में लिया और पैदल ही टीपी नगर नया बस स्टैंड की ओर भाग निकला। इस घटना से अनीता बाला हतप्रभ रह गई और अपने आप को सामान्य करते हुए घटना की जानकारी परिजनों व आसपास के लोगों को दी। इस संबंध में उनके पुत्र बिरजू ने एएसपी अभिषेक वर्मा को घटना से अवगत कराया। पीड़िता के द्वारा मामले की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई।

Spread the word