December 23, 2024

सोहागपुर साप्ताहिक हाठ बाजार में लगा स्वास्थ्य शिविर

कोरबा 23 नवंबर। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश पटेल के दिशा निर्देश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवानी प्रभारी डॉ धनेश्वरी कँवर के देख रेख में सोहागपुर में साप्ताहिक हाठ बाजार शिविर स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष सागर, सीएचओ रजनी कँवर,एएनएम श्रीदेवी कँवर, सुपरवाईजर रामटेके के द्वारा लगाया गया जिसमें आम लोगों को मौसमी बीमारी के रोक थाम हेतु दवाई वितरण किया लगभग 25 लोगो का ईलाज वह उपचार किया गया।

Spread the word