March 18, 2025

आईजी ने परेड का किया निरीक्षण

कोरबा 23 नवंबर। दो दिवसीय कोरबा दौरे पर पहुंचे बिलासपुर रेंज के आईजी आरएल डांगी ने आज सुबह पुलिस लाईन में कर्मचारियों की परेड का जायजा लिया। उन्होंने कीट का निरीक्षण करने के साथ जरूरी निर्देश भी दिए। आईजी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए जवानों की प्रशंसा की वहीं कुछ मामलों में सुधार लाने के लिए भी कहा। यहां पर कुछ समस्याएं भी सामने आयी जिसका निराकरण करने आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एडिसनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश साहू, नितेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the word