December 24, 2024

कोरबा 23 नवंबर। मॉर्निंग वॉक में निकले वृद्ध को बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध दुर्घटनाकारित अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 बाजार मोहल्ला नगर पंचायत निवासी नारायण लाल गुह्रश्वता उम्र 62 विगत 16 नवंबर को मॉर्निंग वॉक में सुबह निकले थे। इसी दौरान डीएवी स्कूल के पास बाइक क्रमांक सीजी-12एटी-4981 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर उसे घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया था। घायल के मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट अस्पताल से प्राह्रश्वत होने पर पाली पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 291/21 धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित जुर्म दर्ज किया है।

Spread the word