November 21, 2024

एबीवीटीपीएस में मनाया गया संविधान दिवस

कोरबा 26 नवम्बर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में संविधान दिवस मनाया गया। विद्युत संयंत्र के सभी वृत्त कार्यालयों में कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को सभी कार्यालयों में संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया। प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक लकरा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में संविधान की उद्देशिका का पठन-पाठन कराया गया।

गौरतलब है कि हर साल 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर, 1949 को देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामजी सिंह, अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word