November 22, 2024

एसईसीएल सड़क के गड्ढों को कार्पोरेट फंड से ठीक किया जाएगा या करना पड़ेगा श्रमदान

कोरबा 26 नवम्बर। 10 का मुर्गा खाओगे वाले प्रदर्शन के बाद शहर की कई सड़कों के दिन बदल गये। कुछ मामलों में कार्रवाई जारी है। इधर सवाल कायम है कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से एसईसीएल की क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क के गड्ढों को सरकारी या कार्पोरेट फंड से ठीक किया जाएगा अथवा इसके लिए लोगों को श्रमदान करना पड़ेगा। बदहाली के कारण इस मार्ग पर दुर्घटना की आशंका मजबूत बनती जा रही है।

शहरी क्षेत्र की कई सड़कों की दुर्गति के कारण नागरिकों के साथ-साथ वाहन चालकों को समस्याओं से दो.चार होना पड़ रहा है। ऐसे रास्तों पर हादसे हो रहे हैं। इनमें लोगों की हड्डियों पर असर पड़ रहा है और गाडिय़ों के ढांचे पर। अरसे से इस तरह के हालात यहां-वहां बने हुए हैें लेकिन प्रबंधन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि खामोश हैं। एसईसीएल क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत मुख्य मार्ग की दशा भी कुछ ऐसी है। मुड़ापार कोल डायवर्सन रोड तिराहे से लेकर कालीबाड़ी तिराहा ऐसी ही तस्वीर पेश कर रहा है। यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे बनने और उन पर से होकर पानी बहने के कारण अजीबो-गरीब समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। बेमौसम होने वाली बारिश भी इस समस्या का विस्तार कर रही है। जिस लोकेशन पर ये गड्ढे बने हुए हैं उसमें अलग-अलग कारणों से हादसे की आशंका और प्रबल हो रही है। लोग बताते हैं कि किसी भी दिशा में जाने के दौरान सबसे पहली प्राथमिकता गड्ढों से बचकर सही दिशा पकडऩे की होती है। ऐसे में आगे-पीछे आने वाले लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और कई बार आगे चल रही गाड़ी से उनकी भिड़ंत हो जाती है। इसके लिए हर पक्ष अपने आपको सही ठहराता है जबकि कारण कुछ और होते हैं। लोगों की शिकायत है कि मुख्य मार्ग से प्रशासन, पुलिस और एसईसीएल के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की आवाजाही भी होती है। उनके संज्ञान में पूरा मामला काफी समय से बना हुआ है इसके बाद भी खतरे की स्थिति को निराकृत करने की दिशा में आवश्यक ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Spread the word