January 11, 2025

कोरबा 26 नवम्बर। ट्यूशन जाने के नाम पर स्कूटी लेकर घर से निकले स्कूली छात्र के लापता होने के मामले में पुलिस ने अपहरण का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोयलांचल के कुसमुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत कालोनी के आवासीय परिसर निवासी एक नाबालिग स्कूली छात्र विगत 21 नवंबर को ट्यूशन जाने की बात अपने पालको को बताकर स्कूटी लेकर घर से निकला। जिसके बाद उस दिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन भी उसकी खोजबीन पालको द्वारा की गई। उसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। अतंतः उसके पालक ने दो.तीन दिनों तक उसके दोस्तों एवं अपने रिश्तेनाते के ठिकानों में पतासाजी करने के बाद जब कोई जानकारी हासिल नहीं हुई तो कल इसकी जानकारी कुसमुंडा थाना पहुंचकर टीआई लीलाधर राठौर को दी। कुसमुंडा पुलिस ने नाबालिक छात्र के लापता होने के मामले में 363 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Spread the word