December 24, 2024

अवैध लकड़ियों से भरे ट्रेक्टर को वन विभाग ने किया जप्त

कोरबा 27 नवंबर। कटघोरा वनमंडल के पसान वन विभाग में ट्रेकर में लेकर पेंड्रा की तरफ जा रहे 15 नग सेमर का लट्ठा जप्त किया हैं बताया जा रहा हैं की मुखबिर ने सीधे वन मंडलाधिकारी शमा फारुखी को फोन से सुचना दी की एक ट्रेक्टर में भरकर सेमर की लकड़ियां गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की और जा रहा हैं।

सूचना मिले पर वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी के डिश निर्देश पर उपवनमंडलाधिकारी ए के बंजारे के मार्गदर्शन वनपरिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान के अगुवाई मे पसान वनविभाग ने दुधनाथ जायसवाल निवासी कुम्हारिसानी को मातिन दाई बेरियल (बॉर्डर)मे सुबह 3 बजे सेमर के लट्ठ भरे भरे ट्रैक्टर को जप्त कर भा. व.अ.1927 की धारा 42(1)(2),छ.ग.वनोपज नियम 2001 की धारा 16 एवं 22 (1), (2) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही मे डिप्टी रेंजर रविशंकर धनुआर,अरुण पाण्डेय, वनपाल रामनरेश तिवारी, वन रक्षक ईश्वरदास मानिकपुरी, शारदा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word