December 24, 2024

के एन कॉलेज में संविधान दिवस पर उद्देशिका का पठन

कोरबा 27 नवंबर। भारतीय संविधान जन-जन का पथ प्रदर्शन करते हुए उन्हें सशक्त बनाता है, जन व तंत्र को जोड़ते हुए अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराकर राष्ट्र को अखंडित व मजबूत बनाती है हम सबको संविधान का आदर करना चाहिए। उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर द्वारा व्यक्त किए गए।

संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत इकाई के नोडल अधिकारी बृजेश तिवारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने संविधान सभा, प्रारूप व अन्य समितियों का गठन, विभिन्न देशों के संविधान द्वारा लिए गए सिद्धांतों तथा मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए संविधान की विशेषताओं का उल्लेख किया। तदुपरांत प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने समस्त अध्यापकों, एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया तथा संविधान दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के अध्यक्ष ए के मिश्रा, विभागाध्यक्ष वाणिज्य बी के वर्मा, सहायक अध्यापक टी.व्ही. नरसिहम,अनिल राठौर, रुपेश मिश्रा, कुणाल दास गुप्ता, आशुतोष शर्मा, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डॉ रश्मि शुला, भारती कुलदीप, डॉ सुनील तिवारी, अभिषेक तिवारी, विवेक अग्रवाल, श्रीमती प्रीति रॉबर्ट्स, प्रीति जायसवाल, दुर्गा चंद्रा,अंजू मधुकर, कुमकुम गुलहरे के अलावा कार्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा व हेमंत रजक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में जयप्रकाश पटेल, यदुनंदन सिंह, शाश्वत कुमार शर्मा, युवराज सिंह, आशीष कुमार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पूजा गुप्ता, श्रेया साहू, दुर्गा नेताम, जया चौहान देविका रामेश्वरी यादव, अन्नू यादव आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।

Spread the word