December 25, 2024

सेवा सहकारी समिति सिरमिना में नए पदाधिकारी निर्वाचित

कोरबा 27 नवंबर। जिले के अंतिम छोर एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरमिना में पिछले एक वर्ष से कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आशीन राम प्रकाश पटेल, के इस्तीफा पश्चात समिति के द्वारा 26 नवंबर दिन शुक्रवार को आदिम जाति सेवा समिति कार्यालय भवन में संचालक मंडल की उपस्थिति के दौरान ग्राम पंचायत जामकछार, के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान संचालक मंडल के सदस्य बेचन सिंह मरकाम, को किसानों की पुरजोर मांग पर सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष कुसुम देवी पटेल, संचालक मंडल सदस्य ललित कुमार उईके, संतराम श्याम, नरेश सिंह श्याम, श्रीमती तीज कुंवर श्याम, लालजी पांडे, लक्ष्मी जयसवाल, बावन दास जयसवाल, एवं छोटेलाल जयसवाल, ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरमिना के समिति प्रबंधक आनंद कुमार कौशिक, सहित उनके अधीनस्थ अंजलि श्याम, विक्रेता बनवारी पूरी, आपरेटर सोमेश उपस्थित रहे।

Spread the word