December 23, 2024

शराब दुकान से 90 हजार और डीवीआर ले गए लुटेरे

कोरबा 28 नवंबर। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र में उमरेली की सरकारी शराब दुकान में पिछली रात 4 हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षा कर्मियों, सेल्समेन को बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद दुकान में रखे 90 हजार रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर पार कर दिया। आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के नियंत्रण में शराब दुकान का संचालन उमरेली में किया जा रहा है। दिन भी के व्यवसाय के बाद रात्रि को दुकान बंद होने के बाद सुरक्षा कर्मी और सेल्समेन काम को फाइनल कर रहे थे। उसी दौरान 4 की संख्या में हथियार के साथ लुटेरे पहुंचे। उन्होंने दुकान के पास शराब का सेवन किया इसके बाद अपने इरादे दिखाते हुए सुरक्षा कर्मी व सेल्समेन को बंधक बनाने के साथ पीटा। फिर दुकान के सेल्फ में रखे 90 हजार रुपए लूट लिये। घटना में पकड़े जाने के डर से उन्होंने सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को अपने कब्जे में लिया और भाग निकले। कर्मियों ने रात में ही विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। आज सबेरे उरगा पुलिस की टीम यहां पहुंची। हेड कांस्टेबल ने बताया कि स्थिति का मुआयना किया जा रहा है। इसके साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word