December 23, 2024

चोरों ने काटे पाईप लाईन, एसईसीएल की जलापूर्ति हुआ प्रभावित

कोरबा 28 नवंबर। कोयलांचल में सक्रिय चोर उचक्कों के कारण हर कोई परेशान है। हद तो तब हो गईए जब चालू पाईप लाईन का 200 मीटर हिस्सा चोरों ने काट लिया और पार कर दिया। इसके चलते बांकीमोंगरा ने विभागीय कालोनी की पानी आपूर्ति प्रभावित हो गई। वैकल्पिक तरीके से संबंधित क्षेत्र में व्यवस्था बनायी जा रही है।

एसईसीएल के बांकीमोंगरा इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्रचिन्ह लगा दिए है। बताया गया कि खदान नंबर 4 की तरफ से जाने वाली पाईप लाईन को चोरों ने निशाने पर लिया। इसके जरिये इलाके में पानी आपूर्ति करायी जाती है। इसी से संबंधित लगभग 200 मीटर का पाईप चोरों ने काटने के साथ इसे उड़ा दिया। नतीजा यह हुआ कि पानी आपूर्ति का काम ठप्प हो गया। खबर होने पर मुख्य केन्द्र से आपूर्ति बंद की गई। वहीं कनेक्टिंग एरिया में हितग्राहियों को पानी देने के लिए वैकल्पिक तरीका अपनाया गया। वर्तमान में प्रभावित पाईप लाईन को दुरस्त करने के लिए आवश्यक काम कराया जा रहा है। याद रहे इस इलाके में यहां वहां से एसईसीएल और अन्य हिस्से का सामान चोरी करने के साथ उसे खपाया जा रहा है। कुछ मौकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके बाद भी चोर उचक्कों का मनोबल जस की तस बनी हुआ है।

Spread the word