December 23, 2024

नव पदस्थ नगर कोतवाल रामेंद्र सिंह द्वारा ली गयी चौकी प्रभारियों की बैठक

कोरबा शहर में किया गया पैदल भ्रमण

कोरबा 29 नवम्बर। 28 नवम्बर 21 को कोरबा शहर के नवपदस्थ नगर कोतवाल श्री रामेंद्र सिंह द्वारा चौकी प्रभारी रामपुर श्री राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मानिकपुर श्री मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी सीएसईबी श्री नवल साव के साथ बैठक कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल की मंशा से अवगत कराते हुए कोरबा शहर में चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग करते हुए बीट प्रणाली को मजबूत करने, शहर में अधिक से अधिक संख्या में नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ-साथ आम जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए शहर में हो रहे अवैध कारोबार और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समझाइश दी गयी। मीटिंग के बाद शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों का पैदल भ्रमण कर आम जनता से सीधे संपर्क स्थापित किया गया।

Spread the word