December 23, 2024

पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला, अपराध दर्ज

कोरबा 29 नवम्बर। कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में शनिवार रात मेला में युवकों ने वाद-विवाद किया और समझाइश देकर लौट रही पुलिस पार्टी पर हत्या करने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। दर्जन भर लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

करतला थाना में पदस्थ आरक्षक जयराम सिंह कंवर 27 नवम्बर को डायल 112 में डयूटी पर चालक अजय श्रीवास के साथ तैनात था। रात 20.24 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पसरखेत बाजार के पास लडाई-झगडा हो रहा है। डायल 112 के बाजार चौक में जाने पर वहां कोई लड़ाई-झगडा नही हो रहा था। गांव पसरखेत में मेला का आयोजन किया गया था जो मेला चल रहा था। मेला में काफी भीड भाड था। मेला डयूटी में थाना करतला से उप निरीक्षक अनिल बडा, आरक्षक सुरेंद्र कुर्रे, आरक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक करन कंवर, आरक्षक राजपाल सिंह तथा आरक्षक झंगल मंझवार पसरखेत गये हुये थे। भीड भाड जादा होने के कारण 112 की टीम वहीं रूक कर डयूटी कर रहे थे। रात्रि 10 बजे चालक ईश पटेल पसरखेत में आकर डयूटी पर तैनात हुआ था। इस दौरान झुला के पास कुछ लडके लोग वाद विवाद के साथ ही हुडदंग जैसे कर रहे थे। आरक्षकों ने उन्हे हुल्लड, वाद विवाद करने से मना किये तो बहस बाजी करने लगे। उनको समझा बुझा कर रात्रि करीब 12 बजे आरक्षक 112 वाहन के पास आये और थाना वापस आने के लिये गाड़ी में बैठ गये थे। जैसे ही ड्रायवर गाडी को स्टार्ट कर मोडना चालू किया कि पीछे से किसी ने गाड़ी को पत्थर फेक कर मारा। ड्रायवर ईश पटेल गाडी रोक कर जैसे ही नीचे उतरा तो 6-7 लोग जो डण्डा लेकर आये थे, ईश पटेल के सिर पर डण्डे से वार किये जिससे वह वहीं पर गिर गया। पुलिस कर्मी नीचे उतर कर देखे तो करीब 10-12 लोग जिसमें से 6-7 लोग अपने हाथ में डण्डा रखे थे, उनको भी मारना चालू कर दिये। मारपीट से आरक्षक जयराम कंवर को दोनो हाथों में चोट आया। आरक्षक राजेंद्र पटेल के सिर में चोट आया। आरक्षक सरेंद्र कुर्रे के सिर पर चोट आया है, आरक्षक करन को भी चोट आया है।

हमला करने वाले लोग ग्राम चचिया के थे जिनमें ग्राम चचिया के देवा राठिया, सिरप राठिया, सितंबर राठिया, डिगम्बर राठिया, प्रदीप राठिया, नरेंद्र राठिया एवं 5-6 अन्य सहयोगी के द्वारा गाली-गलौच करते हुये हमारे गांव के होकर हमसे ही पुलिस गीरी करता है, जान से मारेंगे कहकर गाली गुप्तार करते हुये, जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 149, 332, 186, 353, 147, 294,148 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Spread the word