December 23, 2024

दीपका क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए अफसर-कमियों को दी विदाई

कोरबा 2 दिसम्बर। दीपका क्षेत्र से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सभागार में एसीईसीएल ने विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अशोक कुमार चौधरी मुख्य प्रबंधक उत्खनन सी शर्मा, चीफ स्टोर कीपर विजय सिंह, लेखापाल सत्यवान श्रीवास, ड्राइवर कम मैकेनिक हेत राम, ईपी फीटर रंजन सिंह, ड्रिल ऑपरेटर सेवानिवृत्त हुए जिन्हें सम्मान पूर्वक विदाई एसईसीएल द्वारा दी गई।

इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और सेवा कार्य के दौरान उत्पादन को बढ़ाने में अपनी कार्यकुशलता का हुनर भी लोगों को बताया। कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल सौंपकर सम्मानित किया। इस दौरान दीपका परियोजना के महाप्रबंधक शशांक कुमार देवांगन ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहते हुए परिवार के बीच रहने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the word