December 23, 2024

प्राइवेट परीक्षार्थी 1100 रुपए विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे 7 दिसंबर तक आवेदन

कोरबा 2 दिसम्बर। प्राइवेट छात्र 10वींए 12वीं बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं और अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, तो उन्हें बोर्ड ने एक और मौका दिया है। छात्र 7 दिसंबर तक विलंब शुल्क 1100 रुपए के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार नियमित छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही खत्म हो चुकी है।

प्राइवेट परीक्षा के लिए छात्रों के आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हुई थी। सामान्य शुल्क के साथ 30 अक्टूबर तक फार्म भरे गए। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 15 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए गए। इसके बाद विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अवसर दिया गया। इसके अनुसार 25 नवंबर तक फार्म लिए गए। इसके बाद भी प्राइवेट के कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसे लेकर माशिमं की ओर से आवेदन करने की तारीख 7 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Spread the word