December 23, 2024

जिला बनाओ आंदोलन का 100 दिन पूरे होने पर निकली रैली

कोरबा 2 दिसम्बर। कटघोरा को जिला बनाओ अभियान में अधिवक्ता संघ के बैनर तले क्रमिक धरना प्रदर्शन के 101 दिन पूरे होने पर रैली निकाली गई। आंदोलन स्थल पर रैली पहुंच कर सभा के रूप में परिणित हो गई।

रैली अहिरन नदी से शुरू होकर कारखाना जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, तहसील चौक होते हुए धरना स्थल पहुंची। यहां आयोजित सभा को पूर्व विधायक बोधराम कवर, लखन लाल देवांगन, विधायक पुरुषोत्तम कुमार,पाली ताना खार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, ज्योति नंद दुबे, शिवकली कंवर, राजकुमार अग्रवाल, पवन जायसवाल व शेख इस्तियाक ने अपना ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कटघोरा जिला बननी चाहिए बहुत पुरानी मांग है। इसके छोटे-छोटे नगरों को जिला बना दिया गया। कटघोरा अभी तक नही बना। 26 जनवरी 2022 को घोषणा व 15 अगस्त 2022 को कलेक्टर पदस्थ होने की उम्मीद है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लता कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, राजकुमार अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, पवन गर्ग, पवन अग्रवाल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधीर मिश्रा,पवन जायसवाल,चंद्रहास राठौर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष-हरदीबाजार, संतोष जायसवाल, नरेश अग्रवाल, सुभाष दत्ता, बीएल पांडेय, अशोक गौराहा, रामसिंह नेटी, अधिवक्ता, पत्रकार, जन प्रतिनिधि, पार्षद, जनपद सदस्द,जिला पंचायत सदस्य, व्यापारी, मजदूर, किसान के अलावा काफी संख्या में कटघोरा, पाली, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से ग्रामीण उपस्थित रहे। धरना स्थल पर ही एसडीएम को कटघोरा जिला बनाने के संदर्भ में सीएम को ज्ञापन सौंपा। रैली में एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मियों तैनात रही। रैली की वजह से सभी अधिवक्ताओं ने अपना कार्य शाम चार बजे तक बंद रखा। कर्यक्रम का संचालन पवन जायसवाल अधिवक्ता व शेष इस्तियाक तथा आभार अमित सिन्हा ने व्यक्त किया।

Spread the word