December 23, 2024

छुट्टी पर गए सीईओ, वीके राठौर को अतिरिक्त प्रभार

कोरबा 2 दिसम्बर। जनपद सदस्यों के तबादले की मांग के बीच कटघोरा जनपद सीईओ एचएन खोटेल स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर चले गए हैं। जनपद पाली के सीईओ वीके राठौर को कटघोरा जनपद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बता दें कि कटघोरा जनपद के सीईओ खोटेल की पदस्थापना के बाद से जनपद सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कटघोरा में उनकी 5 वीं बार पदस्थापना करने की बात कहते हुए तालाबंदी का प्रयास हुआ। तबादले की मांग पर धरना जारी है। जिसे पंचायत सचिवों का भी समर्थन मिला है। इस बीच कटघोरा सीईओ खोटेल अवकाश पर चले गए हैं। उक्त अवधि में पाली जनपद के सीईओ वीके राठौर को कटघोरा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें यहां का अतिरिक्त प्रभार मिला है। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के परियोजना प्रशासक की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया है।

Spread the word