December 23, 2024

सप्तदेव मंदिर में राणीसती दादी के संगीतमय मंगलपाठ किया गया

कोरबा 3 दिसंबर। श्री राणीसती दादी के प्राकट्य दिवस पर श्री सप्तदेव मंदिर में समता उचानियां एडं पार्टी व 108 मंगलपाठी बहनों द्वारा मां श्री राणीसती दादी का संगीतमय मंगलपाठ किया गया। साथ ही समता उचानियां ने अपने प्रस्तुत भजनों के माध्यम से मां की महत्ता पर प्रकाश डाला।

मंदिर में दादी का अलौकिक श्रृंगार कर ज्योत जगाई गई। गजरा उत्सव व चुनरी उत्सव के साथ ही धमाल हुआ। मंदिर में दोपहर को श्री राणीसती दादी चरित मानस का संगीतमय मंगलपाठ किया गया। मंगलपाठ का भरपूर आनंद लेते हुए उपस्थित भक्त महिलाओं ने झूम कर नृत्य किया। कायर्क्रम के पूर्व समता उचानियां एडं पार्टी का दुपपटा, माला, बुके व श्रीफल से स्वागत किया गया। दादी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कायर्क्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर कोरोना काल में श्री गो-नंदी सेवा समिति एवं भोजन सेवा समिति के माध्यम से गो-नंदी की सेवा करने वाले एवं कोरोना काल में असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करने वाली समिति के 19 सदस्यों को एवं श्री सप्तदेव मंदिर के माध्यम से गो-नंदी की सेवा करने एवं निशुल्क भोजन कराने पर श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल की छह सदस्यों के साथ साथ जूनियर नरेंद्र मोदी को श्री श्याम बाबा के बारस के अवसर पर श्री श्याम का रूप धारण करने के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जूनियर नरेंद्र मोदी ने आगर्न पर आरती की धुन सुनाकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। साथ ही मंदिर में रहकर पूजा अर्चना, सेवा करना व सुबह. सायंकालीन आरती, भगवान को भोग लगाए जाने के लिए मंदिर के प्रमुख पुजारी पं नवीन तिवारी, उपस्थित रहने वाले आयुष देवांगन को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पांच वर्ष से लगातार मंदिर में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने पर बनमाली प्रसाद व मंदिर में अनाज वितरण, दवाई वितरण गो .नंदी इत्यादि की सेवा कार्य करने पर गोविन्दा साहू, धन्नू, देवांगन को मंदिर के प्रमुख ट्रस्टियो के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मंगलपाठ के समापन के पश्चात भगवान को 56 भोग लगा महाआरती की गई। तत्पश्चात भंडारा में सैकडों की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पीपी सिंह द्वारा किया गया।

Spread the word