December 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए आवेदन 16 दिसंबर तक आमंत्रित

31 संवर्गों के कुल 157 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

कोरबा 3 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 16 दिसंबर 2021 तक कार्यालयीन समय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में प्रस्तुत कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि एन.एच.एम. के अंतर्गत कुल 157 रिक्त संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में सिनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम सहायक, ए.एम.ओ., आर.एम.ए., सोशल वर्कर, नर्सिंग ऑफिसर, ए.एन.एम., ओ.टी. टेक्निशियन एवं काउंसलर जैसे 31 संवर्गों के 157 रिक्त पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विज्ञापन का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। आवेदन प्रारूप, भर्ती नियम, शर्तें एवं अन्य जानकारी कोरबा जिला के वेबसाइट ूूूणवतइंण्हवअण्पद में भी उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Spread the word