November 22, 2024

काम से निकाले गए मजदूर पांच को रोकेंगे दीपका साइलो का काम

कोरबा 4 दिसंबर। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने शुक्रवार को दीपका साइलो से ठेका कंपनी से निकाले गए मजदूरों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया है कि 5 दिसंबर को साइलो व इससे संचालित अन्य कार्यों को बंद कराया जाएगा।

मजदूरों ने अपनी बात रखी और बताया कि पूर्व ठेका कंपनी रॉयल कंस्ट्रक्शन, जिसमें वे कार्यरत थे, वर्षों से कार्यरत मजदूरों का सीएमपीएफ किसी का 6 माह से तो किसी का एक वर्ष से उनके खाते में नहीं डाला है। ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से जो भी ठेका कंपनियां आती हैं, उसको कुछ लोग पेटी में ठेका लेकर कार्य कराते हैं और मुख्य कंपनी से आपसी अनुबंध कर अपनी मनमर्जी व दबावपूर्वक काम लिया जाता हैं। मजदूरों को न तो निर्धारित दर से मजदूरी दी जा रही है और न ही सुरक्षा संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके कारण यहां हादसा भी हो चुका है। अब यहां आंध्रप्रदेश की एक ठेका कंपनी को टेंडर मिला है और कंपनी ने कार्यभार लिया है। वहीं इस कंपनी ने बीते 5 वर्षों से काम कर रहे लगभग 100 भू-विस्थापित कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। इसे देखते हुए निकाले गए मजदूरों में नाराजगी है।

Spread the word