January 11, 2025

तीन वाहन सहित डीजल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 4 दिसंबर। कुसमुण्डा पुलिस के अंतर्गत एक कार्रवाई करते हुए तीन वाहन के साथ डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी इलाके में ऐसे कई मामलों में कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कोशिश जारी है। इसी के अंतर्गत एक सूचना पर सर्वमंगला पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए चोरी का डीजल पकड़ा है। तीन वाहन के जरिए जरकिन में इसे पार किया जा रहा था। बताया गया कि वाहनों से 10 जरकिन मिली है। उनमें 350 लीटर डीजल लोड था। इसे आटो संख्या सीजी 11 एवी 4752 के माध्यम से ले जाया जा रहा था। एक पल्सर बाईक भी मौके पर मिली है। इस मामले में बरपारा कोहड़िया निवासी सुनील चौहान और मोतीसागर पारा निवासी शहनाज सोनू मेमन को आरोपी नामजद किया गया है। तड़के 3 बजे की गई कार्रवाई के दौरान आरोपियों को यहां से भागने का मौका नहीं मिला।

Spread the word