November 22, 2024

सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य व पर्यावरण की संरक्षा महत्वपूर्ण जिम्मेदारीः एस.के.बंजारा

कोरबा 5 दिसंबर। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व औघोगिक संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने कहा कि सबसे बहुमूल्य हमारी जिंदगी है। इसे हमें अधिक महत्व देना चाहिए, साथ ही अपने कार्य के प्रति सर्वप्रथम सुरक्षा के नियमों का पालन भी करना चाहिए। सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की संरक्षा भी हम सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। तब जाकर हम शून्य दुघर्टना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह भर चलने वाले औघोगिक संरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ एसके बंजारा, कार्यपालक निदेशक के मुख्य आतिथ्य में सप्तदीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान रजनीश जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ईंधन प्रबंधन, चंचल पैकरा अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएंडएससी व अंजना कुजुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएंडपी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता संचालन-संधारण व कारखाना प्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने की। इसके साथ ही औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह में विधिवत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा बेच भी लगाया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बंजारा ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। कारखाना प्रबंधक शर्मा ने कहा कि दुघर्टना से परिवार व संयंत्र दोनों ही प्रभावित होते है। इसलिए सबका यही प्रयास होना चाहिए कि सुरक्षा नियमों को अपनाकर ही कार्य करें। रजनीश जैन ने कहा की कार्य स्थल में सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षा नियमों का भी कड़ाई से पालन करना चाहिए। अंजना कुजुर ने कहा कोई भी कार्य आरंभ करने से पहले सुरक्षा नियमों का ध्यान में रखना चाहिएए साथ ही दूसरों को भी सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। चंचल पैकरा द्वारा सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत रहने के विचार व्यक्त किया।

मुख्य संरक्षा अधिकारी अनिल नामदेव ने सप्ताह भर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी की सहभागिता के लिए कहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आरपी टंडन अधीक्षण अभियंता संरक्षा तथा संचालन माया सिंह सहायक अभियंता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणय शर्मा सहायक अभियंता एचआर साहू, अग्निशमन अधिकारी एवं सभी विभागों के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

Spread the word