November 22, 2024

भूमिगत खदान क्षेत्र में बोर धंसा, भू-विस्थापित समिति ने किया निरीक्षण

कोरबा 5 दिसंबर। एसईसीएल की भूमिगत खदान ढेलवाडीह सिंघाली बगदेवा परियोजना अंतर्गत ग्राम अभयपुर सिंघाली में डीपीलीरिंग प्रभावित क्षेत्र में फिर एक हैंडपंप धंस गया। भयपुर सिंघाली स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगा है, लेकिन अब इसका बोर और बेस धंस गया है।

इससे यहां के ग्रामीण एक बार फिर दहशत में हैं। स्कूल के शिक्षक भी खुद और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। लगभग एक साल पहले इसी क्षेत्र के आसपास भू-धंसान हुआ था, जिसके नुकसान का मुआवजा अब तक अटका है। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी गजेंद्र सिंह कंवर, कमलेश बाई, सागर कंवर, फुल्की बाई के साथ जगह के निरीक्षण किया गया। गांव में पेयजल के लिए पाइप लाइन के माध्यम से पानी दिया जा रहा है, लेकिन गंदा पानी आ रहा है। इसे भी गांव के लोग परेशान हैं।

Spread the word