December 23, 2024

राशन कार्ड धारियों को मिलेगा चार माह का निःशुल्क चांवल

अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन एवं निराश्रितों को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक का होगा आबंटन

कोरबा 6 दिसंबर। जिले के राशन कार्ड धारियों को चार माह का चांवल निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों में दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन का खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन एवं एकल निराश्रित राशन कार्डो पर चार माह का चांवल निःशुल्क दिया जाएगा। इन राशन कार्डों में मासिक आबंटन का चांवल सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त आबंटन का चांवल का भी वितरण किया जाएगा। राशन कार्ड धारियों को चांवल का वितरण उनकी पात्रतानुसार किया जाएगा।

अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड में शामिल सदस्यों के अनुसार चांवल का आबंटन किया जाएगा। दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक एक सदस्य वाले अंत्योदय राशनकार्ड धारी को 40 किलोग्राम, दो सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 45 किलोग्राम, तीन सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 50 किलोग्राम, चार सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 55 किलोग्राम एवं पांच सदस्य वाले राशनकार्डधारी को 60 किलोग्राम चांवल प्रति माह निःशुल्क दिया जाएगा। प्राथमिकता राशनकार्ड में दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक एक सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 10 किलोग्राम, 02 सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 20 किलोग्राम, तीन सदस्य वाले राशनकार्डधारी को 35 किलोग्राम, चार सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 40 किलोग्राम एवं पांच सदस्य वाले राशनकार्ड धारी को 50 किलोग्राम चांवल प्रति महीने निःशुल्क दिया जाएगा।

Spread the word