December 23, 2024

निगम कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

कोरबा 6 दिसंबर। अफसरों के आवास में ड्यूटी करने वाले एक निगम कर्मी की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार बस्ती निवासी 49 वर्षीय होरीलाल गभेल नगर निगम कर्मी थाए जो अफसरों के आवास में ड्यूटी करता था। रविवार को उसकी ड्यूटी प्रभारी कार्यपालन अभियंता के आवास में थी, जहां काम के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी। तब निगम कर्मचारी होरीलाल को उसके घर लेकर पहुंचे। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गयाए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। होरीलाल के बेटे आनंद कुमार के मुताबिक होरीलाल को ड्यूटी के दौरान इस तरह से घर नहीं लाया था। वे कभी-कभार ही शराब पीया करते थे। इसलिए किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई होगी। हालांकि निगम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर होरीलाल के परिजन को ढांढस बांधते हुए नगर निगम के प्रावधान के तहत सहायता मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह का पता चलेगा।

Spread the word