November 7, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*गुरुवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि.सं. 2078 तदनुसार 9 दिसंबर 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली में शाम 4 बजे कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सहित अब तक की गई कार्रवाई, तैयारियों और ताजा अपडेट पर करेगा प्रेस वार्ता

– केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ईटानगर में मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी अरुणाचल प्रदेश के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

– उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र देहरादून में होगा शुरू

– पांच दिवसीय भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (आईडब्ल्यूआईएस) हाइब्रिड मोड में नई दिल्ली स्थित एनएमसीजी कार्यालय और कानपुर आईआईटी में ऑनलाइन और फिजिकल रूप से होगा शुरू, कार्यक्रम का विषय ‘नदी संसाधन आवंटन’ क्षेत्रीय स्तर पर योजना एवं प्रबंधन’

– कर्नाटक मंत्रिमंडल राज्य में कोविड प्रबंधन और दिशानिर्देशों पर निर्णय लेने के लिए करेगा बैठक

– भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के आठवें दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

– संयुक्त किसान मोर्चा दोपहर 12 बजे सिंघू बॉर्डर पर करेगा बैठक और भविष्य की कार्रवाई तय करेगा।

– कोलकाता में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वंदे भारतम, नृत्य उत्सव प्रतियोगिता का पहला क्षेत्रीय स्तर का आयोजन

– त्रिपुरा में दो दिवसीय मेगा निवेश शिखर सम्मेलन होगा शुरू

– अमरीकी राष्ट्रपति, जो बाइडेन आज और 10 दिसंबर को सरकारों, नागरिक समाज और निजी क्षेत्र के विश्व नेताओं को एक साथ लाने के लिए एक वर्चुअल कार्यक्रम ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ करेंगे आयोजित

– विस्फोट करने वाले तारों, ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए नासा नई एक्स-रे वेधशाला करेगा लॉन्च

– अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस.

Spread the word