December 25, 2024

पुत्र ने किया पिता की डंडे मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 9 दिसंबर। गुरुवार सुबह परसाभाठा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पिता की बेटे ने डंडे से मार-मार कर हत्या कर दी। परसाभाठा में यह घटना सुबह करीब 8-9 बजे के मध्य की है।

जानकारी के अनुसार परसाभाठा बालको के निवासी वेदराम बंजारे के साथ उसके पुत्र सीताराम उर्फ पकलू ने विवाद में डंडा से मारपीट किया। वेदराम लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो वेदराम की मां ने घर से बाहर निकल कर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। आसपास के लड़के वेदराम के घर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत घोषित की गई। इधर वेदराम की मां ने थाना पहुंचकर घटना से अवगत कराया जिस पर टीआई राकेश मिश्रा के निर्देशन में पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी सीताराम को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word