December 25, 2024

विभिन्न आजीविका से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे महिलायें समूह

जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर के द्वारा समूहों को चेक प्रदान किया गया

कोरबा 9 दिसंबर। पंचायत कोरबा सभा कक्ष में पंजाब एण्ड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक के द्वारा स्वयं सहायता समूहों को समूह बैंक लिंकेज सिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 53 समूहों का 80 लाख रूपये का स्वीकृति एवं 20 समूहों में 27 लाख का वितरण हुआ है। शिविर में जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर कोरबा,डीपीएम चिराग, राजीव श्रीवास उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत् स्वयं सहायता समूहों को रोजगार मुहैया कराकर महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और ग्रामीण महिलाओं में इस तरह से समूह में कार्य कर के अपने और परिवार की आय में वृध्दि की जा रही है। सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आजीविका के लिये अनेक योजनाएं चलायी जार ही है। जिसमें से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। महिलायें समूह में जूड़ कर विभिन्न आजीविका से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। आज की इस सिविर में जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर के द्वारा समूह सदस्यों से बैंक से ऋण लेकर क्या-क्या अजीविका गतिविधि करने के लिये चर्चा किया गया। जिसमें समूह के महिलाओं ने बकरी पालन, मुर्गी पालन, सब्जी-बाड़ी, टेन्ट हाउस- सेटरिंग प्लेट, किराना दुकान, लाख उत्पादन इत्यादि गतिविधि करेंगे। सीईओ के द्वारा बोला गया कि प्रति माह 6000 प्रत्येक सदस्य द्वारा आय अर्जित करना ही है। जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि समूहों को ज्यादा से ज्यादा लोन वितरण कराकर समय सीमा में ही 31 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करा लें। एलडीएम कोरबा के द्वारा समूहों एवं बैंक का समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करें। इसके उपरांत विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृति लेटर एवं वितरण चेक के द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन के द्वारा समूहों को प्रदान किया गया। कोरबा जनपद पंचायत सीईओ गोपाल मिश्रा एनआरएलएम भी उपस्थित रहे है।

Spread the word