December 25, 2024

सूने मकान की छत सीट तोड़ चोरों ने किया सामान पार


कोरबा 9 दिसंबर। दर्री के राजीव नगर का एक परिवार मुंबई गया था, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट के डर से लौटा तो उसके सूने मकान में चोरी हो चुकी थी। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। चोरी संतोष राठौर के मकान में हुई जो करीब ढाईर् माह पहले कमाने-खाने के लिए परिवार समेत मुंबई गया था।

वर्तमान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस शुरू होने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन लगने की संभावना को देखते हुए परिवार समेत मुंबई से वापस लौटा। बुधवार की सुबह 11 बजे घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। क्योंंकि दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा हुआ और आलमारी टूटा पड़ा था। दूसरे कमरे में जाने पर वहां छत में लगा सीट हटा हुआ था जहां से चोर घुसे थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर समेत बर्तन व इलेक्ट्रानिक्स सामान की चोरी कर ली थी। संतोष राठौर ने मिलान किया तो करीब 24 हजार रुपए के मशरूका की चोरी होना पाया, जिसकी रिपोर्ट उसने दर्री थाने में लिखाई।

Spread the word