केवी में एडमिशन के लिए सांसदों का कोटा 50 विद्यार्थी करने सांसद ज्योत्स्ना महंत ने रखी मांग
पक्ष व विपक्ष के सांसदों ने किया समर्थन
कोरबा 10 दिसंबर। कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों के हितार्थ लगातार प्रयासरत रहने वाली सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने बच्चों की शिक्षा के लिए सदन में मांग रखी है। संसद की कार्यवाही में भाग लेते हुए सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि सांसदों को केंद्रीय विद्यालय में 10 बच्चों को एडमिशन दिलाने का कोटा है। हमारा संसदीय क्षेत्र 8 विधानसभा से भी ज्यादा विधानसभा वाला होता है। अभी इस वक्त केंद्रीय मंत्री के माध्यम से हम लोग बच्चों का एडमिशन करा देते थे जो इस वर्ष नहीं हुआ है।
इस विषय में मेरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र दिया गया था जिसका जवाब मिला है। सांसद ज्योत्स्ना महंत ने सरकार से आग्रह किया है कि या तो केंद्रीय मंत्रियों का कोटा पूर्ववत किया जाए या फिर सांसदों को दिया गया 10 बच्चों के एडमिशन का कोटा बढ़ाकर 50 किया जाए ताकि बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा के लिए सुरक्षित किया जा सके। सांसद के इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी सांसदों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।