December 23, 2024

लिफ्ट के बहाने मोबाइल और नकदी चोरी, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 10 दिसंबर। कुंज नगर सीतामणी निवासी प्रार्थी शुभम प्रजापति 24 वर्ष पिता रविप्रसाद प्रजापति ने कुसमुंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। गुरुवार को 12 बजे बाइक से कोरबा से ऑफिस के काम से दीपका जा रहा था। इस बीच सर्वमंगला पुल के पास एक व्यक्ति मिला जिसने लिफ्ट मांगी। उसने अपने भाई के एक्सीडेंट होने की बात कही और दीपका जाने लिफ्ट मांगी। इस पर प्रार्थी ने उसे अपने साथ बाइक पर पीछे बैठा लिया। प्रार्थी अपने पीछे बैग लटका रखा था, जिसका चैन खींच कर से बैग से मोबाइल व पर्स में रखा 4 हजार रुपए की चोरी कर लिया।

प्रार्थी को संदेह होने पर उसने बाइक रोककर पूछताछ करने पर चोरी से इंकार किया, लेकिन फिर प्रार्थी को धक्का देकर आरोपी सामान को लेकर भागने लगा। पीड़ित ने युवक को काफी दूर तक दौड़ाने के बाद भी नहीं पकड़ सका, आखिर में पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। पास के जंगल से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष सोनी है, जो कुदर्रीपार बांकीमोंगरा का रहने वाला है।

Spread the word