December 23, 2024

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव खेल स्पर्धा आयोजित

कोरबा 10 दिसंबर। खेल व युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में कई खेल स्पर्धा हुई। इसमें 500 प्रतिभागियों ने जौहर दिखाया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कोरबा के अध्यक्ष हरेश कुमार व अध्यक्ष जनपद सीईओ जीपी मिश्रा ने किया। विशिष्ट अतिथि नंदकुमार कंवर व अंशु महिलांगे रहे, जिन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

कबड्डी बालक वर्ग 15 से 40 वर्ष प्रथम कोरबा टाउन दल कबड्डी, बालिका बजरंग दल बेलाकछार खो-खो प्रथम, बालाकुमार विद्युत गृह क्रमांक.1 खो-खो बालिका में बालिका गृह स्कूल कोरबा विजयी रहे। इसी तरह 40 से ऊपर आयु वर्ग में कबड्डी पुरुष बेलाकछार बाल्को, महिला वर्ग में रानी दुर्गावती समूह कोरबा, खो-खो महिला में रानी लक्ष्मीबाई दल कोरबा, खो-खो पुरुष वर्ग में बेला कछार बालको रही। 13 दिसंबर को जिला स्तरीय स्पर्धा में कोरबा ब्लॉक से 150 महिला-पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे। इस मौके पर एबीईओ कमलेश कुमार कंवर, बीआरसी राम कपूर कुर्रे, अनिल रात्रे, ब्लॉक खेल प्रभारी केआर टंडन, खेल शिक्षक अनूप राय, चंद्रकांत पांडे, सावित्री जायसवाल, राम नारायण, शंकर सुमन गोपाल, गोपाल दास, नैतिक दास, मानेकर करंगा समेत अन्य मौजूद रहे।

Spread the word