December 23, 2024

कोरबा 11 दिसम्बर। कोरबा जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी आगामी सोमवार, मंगलवार व बुधवार को पुनः वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवा लें।

उन्होने निगम के पार्षदगणों, एल्डरमेनबंधुओं से भी आग्रह किया है कि वे प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि 18 वर्ष से ऊपर के उम्र के सभी नागरिकों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा सके। उन्होने कहा है कि कोरोना का संक्रमण फिर से प्रसार की ओर है तथा कोरोना का खतरा अभी भी बना हुए है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एवं सभी सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगे ताकि की कोरोना संक्रमण से हम सभी सुरक्षित रह सके।

Spread the word