July 7, 2024

एबीवीटीपीएस में मनाया गया औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह

संरक्षा व्यक्ति से ही शुरू होती हैः कोसरिया

कोरबा 11 दिसम्बर। दुर्घटनाएं भयावह होती हैं, इसलिए हमें हादसों से बचना है। साथ ही संरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाकर हमें ऐसे हादसों को रोकना भी है। संरक्षा सर्वप्रथम व्यक्ति से ही शुरू होती है। इसलिए हर व्यक्ति संरक्षा के प्रति जागरूक बनें। यह बातें मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में कही।

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में 03 से 09 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (ईंधन) आरके श्रीवास, कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, कार्यक्रम के संयोजक अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा व रामजी सिंह और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी की गरिमायमी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (ईंधन) आरके श्रीवास ने कहा कि व्यक्ति अपनी सुरक्षा को ही संरक्षा समझें। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियर मिस एक्सीडेंट की रिपोर्टिंग को अपने व्यवहार में शामिल करें। गौरतलब है कि 1984 की भोपाल गैस त्रासदी जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने और जनजागरूकता के लिए औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा एवं रामजी सिंह एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ने भी सुरक्षा जागरूकता पर अपने विचार रखे। संरक्षा अधिकारी विजय कुमार बर्मन द्वारा औद्योगिक सुरक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराए गए। अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का द्वारा पूरे सप्ताह आयोजित हुए कार्यक्रमों का विवरण दिया गया।

सुरक्षा सप्ताह में हुए स्पर्धाओं के विजेताओं को मुख्य अभियंता एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार दिया गया। इनमें अखिलेश, धरमलाल चंद्रा, संजय कुमार झा, उदय कुमार राठौर, पिंटु शाह, बृजेश अग्रवाल शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता नरेंद्र देवांगन और आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता संदीप भगत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एके सिन्हा, एसके तारेंद्र व मुख्य रसायनज्ञ अभय मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके साहू, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

Spread the word